STD 7 Hindi Sem 1 Chapter 1. चित्र के संग-संग (चित्रपाठ) | Chitra ke sang sang

1.  चित्र के संग-संग (चित्रपाठ)

प्रश्न : 1           चित्र का अवलोकन करके प्रश्नो के उत्तर दीजिए :


चित्र के संग-संग (चित्रपाठ)

(1)               यह चित्र छोटे से गाँव का लग रहा है या शहर का ?

उत्तर :   यह चित्र शहर का है ।

(2)               इस चित्र में कौन-कौन सी क्रियाएँ हो रही हैं ?

उत्तर :   1.         सड़क पर एक मोची अपने औजार लेके बेठा है ।

2.         साईककलवाला साईककल की हवा भर रहा है ।

3.         गुब्बारेंवाला गुब्बारें बेचने जा रहा है। रंगबेरंगी गुब्बारें हवा में उड़ रहे हैं ।

4.         एक कुत्ता रास्ते में लेटा हुआ है ।

5.         एक तोता डंडे पर बैठा हुआ है ।

6.         एक कुँजड़िन टोकरी में सब्जियाँ लेकर उन्हें बेचने जा रही है ।

7.         एक आदमी बाइक पर बैठकर जा रहा है ।

8.         एक रिक्शा जा रहा है। ररक्शे में एक यात्री बैठा है ।

9.         रिक्शे के पीछे दो कारें जा रही  है ।

10.       आकाश में पक्षी उड़ रहे हैं ।

11.       दो लोग घर की छत पर खड़े हैं ।

(3)               कुत्ता कहाँ लेटा हुआ है ?

उत्तर :   कुत्ता सड़क के किनारे लेटा हुआ है ।

(4)               मोची कहाँ बैंठा है ?

उत्तर :   मोची सड़क के किनारे बैठा है ।

(5)               टयूब में हवा कब और क्यों भरी जाती है ?

उत्तर :   जब टयुब में छेद हो जाने या हवा कम हो जाने पर हवा भरी जाती है ।

(6)               गुब्बारें हवा में क्यों उड़ रहे हैं ?

उत्तर :   गुब्बारो में गेस भरी होने के कारण गुब्बारें हवा में उड़ रहे हैं ।

(7)               चित्र में कुत्ता मुँह लटकाकर क्यों लेट गया है ?

उत्तर :   चित्र में कुत्ता मुँह लटकाकर लेट गया है, क्योंकि किसीने कुत्ते को रोटी नहीं दी ।

(8)               कुँजड़िन (सब्जी बेचनेवाली) कहाँकहाँ जा सकती है ?

उत्तर :   कुँजड़िन सब्जी बेचने के लिए शहर की गलियों मे, बस्ती में, सोसायटी में, गाँव में आदी जगह जा सकती है ।

(9)               रिक्शे में एक ही यात्री क्यों बैंठा है ?

उत्तर :   रिक्शे में एक ही यात्री बैठा हुआ है, क्योंकि रिक्शेवाले को दुसरा पेसेन्जर नहीं मिला होगा ।


प्रश्न : 2           चित्र देखकर उसका शब्द लिखें :

chitra ke sang sang

उत्तर :   (1) गुब्बारें                     (2) कुँजड़िन                  (3) पंप                         (4) मोटरसाईकिल

            (5) रिक्शा                     (6) तोता                       (7) कुत्ता                       (8) मोची

            (9) साईकिल                 (10) सड़क                   (11) मोटरगाड़ी             (12) पेड़

प्रश्न : 3           चित्र का अवलोकन करके प्रश्नो के उत्तर दीजिए :

chitra ke sang sang

 (1)     टायर फटने पर क्या- क्या हुआ ?

उत्तर :   1.         टायर फटने पर साईकिलवाला आवाज़ से डरकर गिर पड़ा ।

            2.         मोची डरकर सड़क पर आ गया । उसका सामान भी बिखर गया ।

            3.         गुब्बारेंवाले के हाथ से गुब्बारे छुट जाते हैं ।

            4.         कुत्ता आवाज़ से डरकर भाग जाता है ।

            5.         तोता डंडे पर से उड़ जाता है ।

6.         तेज़ आवाज़ से कुँजड़िन के सिर से सब्जियों की टोकरी गिर जाती है और सब्जियाँ जमीन पर बिखर जाती है

            7.         आवाज़ से मोटरसाईकिलवाला ब्रेक लगाता है ।

            8.         रिक्शावाला मोटरसाईकिलवाले से टकराता है ।

            9.         लोग यह नज़ारा देखने के लिए छत पर इकट्ठा हो गए ।    

(          (2)            टायर के अलावा फटनेवाली चीजों के नाम बताइए ।

उत्तर :   टायर के अलावा गुब्बारें, फूटबॉल, फटाके, गैस का सिलिण्डि, कुकर आदि चीज़े फट सकती है ।

          (3)               रिक्शेवाला बाइक से क्यों टकराया ?

उत्तर :   टायर फटने की आवाज़ से मोटरसाईकिलवाला ब्रेक लगाता है और रिक्शावाला मोटरसाईकिलवाले से टकरा जाता है ।

          (4)               टायर फटने का प्रभाव किनकिन पर नहीं पड़ा ?

उत्तर :   टायर फटने से आसपास की चीजें बबखर गई लेकिन कारों पर उसका प्रभाव नहीं पड़ा ।

          (5)               मोची क्यों रास्ते पर आ गया ?

उत्तर :   टायर फटने की आवाज़ से डरकर हडबड़ाहट में मोची रास्ते पर आ गया ।

 

प्रश्न : 3           टायर फटा घटना के संदर्भ में आपने चर्चा की । आप भी ऐसी किसी आँखो देखी घटना के बारे में बताइए ।

उत्तर :                           एक बार हम स्कूल बस से स्कूल जा रहें थे । अचानक हमारी बस का पीछला एक टायर फटगया । जोर से टायर के फटने की आवाज़ आई । हम सभी छात्र टायर फटने के धमाके से बहुत ही डर गए और जोर से चिल्लाने लगे। बस का संतुलन बिगड़ने की वजह से बस पुरे रोड़ पर इधर से उधर हो रही थी । ड्राईवर संतुलन बनाने के लिए और रोड के दूसरे वाहनो से अकस्मात से बचने के लिए पूरा प्रयत्न कर रहा था । पीछे आनेवाली बसे भी टकरानेवाली थी कि ड्राईवर ने बस को रोड़ के किनारे पर लाकर ज़ोर से ब्रेक मारा सारे छात्र एक दूसरे के उपर गिर पडे । ड्राईवर की सुझबूझ से गंभीर अकस्मात होने से बच गया ।

स्वाध्याय

प्रश्न :1            चित्र देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

           (1)               रबर से बनी हुई चीजों के नाम लिखिए ।

उत्तर :   रबर से बनी हुई चीजो के नाम इस प्रकार है :- गेंद, ट्युब, टायर, पेन्सिल से लिखा हुआ मिटाने का रब्बर आदि ।

            (2)               टाटर फटने से पहले क्या हो रहा था ?

उत्तर :   टायर फटने से पहले....

1.         सड़क पर एक मोची अपने औजार लेके बैठा था ।

2.         साईककलवाला साईककल की हवा भर रहा था ।

3.         गुब्बारेंवाला गुब्बारें बेचने जा रहा था। रंगबेरंगी गुब्बारें हवा में उड़ रहे थे ।

4.         एक कुत्ता रास्ते में लेटा हुआ था ।

5.         एक तोता डंडे पर बैठा हुआ था ।

6.         एक कुँजड़िन टोकरी में सब्जियाँ लेकर उन्हें बेचने जा रही थी ।

7.         एक आदमी बाइक पर बैठकर जा रहा था ।

8.         एक रिक्शा जा रहा था। ररक्शे में एक यात्री बैठा था ।

9.         रिक्शे के पीछे दो कारें जा रही  था ।

10.       आकाश में पक्षी उड़ रहे था ।

11.       दो लोग घर की छत पर खड़े थे ।

            (3)               टायर क्यों फटा ?

उत्तर :   टायर में ज्यादा हवा भरने से टायर फटा ।

            (4)               टायर फटने के बाद क्या- क्या हुआ ?

उत्तर :   1.         टायर फटने पर साईकिलवाला आवाज़ से डरकर गिर पड़ा ।

      2.         मोची डरकर सड़क पर आ गया । उसका सामान भी बिखर गया ।

      3.         गुब्बारेंवाले के हाथ से गुब्बारे छुट जाते हैं ।

      4.         कुत्ता आवाज़ से डरकर भाग जाता है ।

      5.         तोता डंडे पर से उड़ जाता है ।

6.         तेज़ आवाज़ से कुँजड़िन के सिर से सब्जियों की टोकरी गिर जाती है और सब्जियाँ जमीन  पर बिखर जाती है

      7.         आवाज़ से मोटरसाईकिलवाला ब्रेक लगाता है ।

      8.         रिक्शावाला मोटरसाईकिलवाले से टकराता है ।

      9.         लोग यह नज़ारा देखने के लिए छत पर इकट्ठा हो गए ।     

प्रश्न :2            निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़कर उसका सुलेखन कीजिए :

सूर्य अस्त होने से पहले ही वह गुरुजी के घर जा पहुँचा । उसने गुरुजी के चरण छूकर प्रणाम किया । उसके साथियों को जब पता चला कि वह फिर वापस आ गया है, तब वे तरहतरह की बातें बनाने लगे । गुरुजी उसे देखते ही बोले; “बेटा वरदराज ! तुम घर नहीं गए क्या ?” वह नम्रतापूर्वक बोला, “ गया था गुरुजी, पर आधे रास्ते से लौट आया । अब मेरी आँखे खुल गई है । मैने निश्चय किया है कि मैं पूरी लगन और परिश्रम से पढ़ुँगा । आज से आपको कभी कुछ कहने का अवसर नहीं दूँगा ।’’ 

प्रश्न : 3           चित्रों को देखकर दोनों चित्रों में क्या- क्या अंतर है, ढूँढ़कर बताइए :

chitra ke sang sang

उत्तर : अंतरवाले स्थान को लाल गोल () करके चिह्नित किया गया है ।

प्रश्नो के उत्तर लिखने के लिए PDF File डाउनलोड़ करें ।

 Click here to Download PDF File

ààà³³³ààà

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Hindi sem 2 STD 7 2. HUM BHI BANE MAHAN | 2. हम भी बने महान

varno ka vargikaran | वर्णो का वर्गीकरण

shabd kosh ka kram in Hindi | शब्दकोश का क्रम